जीत के बाद पाकिस्तानी फाइटर के हाथ में दिखा भारतीय झंडा, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
दुबई में कराटे कॉम्बैट (karate combat) का भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहज़ेब रिंध (shahzaib rindh) ने न केवल मैच जीता, बल्कि हिंदूस्तान के लोगों का भी दिल जीत लिया, दरअसल शनिवार 20 अप्रैल को भारत के राणा सिंह और पाकिस्तान के शाहज़ेब रिंध (Shahzaib Rindh) आमने सामने थे और शाहजेब की जीत हुई जिसके बाद उन्होंने दोनों देशों के झंडे उठाकर उठाए. इसके पीछे की वजह क्या थी? देखिए वीडियो...