सरहद पार से पाकिस्तान की ये लड़की Virat Kohli से आईं मिलने, कहा- पड़ोसी से प्यार करना गुनाह नहीं
विराट कोहली के पीछे पूरी दुनिया पागल है. सबसे ज्यादा उनकी फिमल फैन फॉलोइंग है. ऐसे में पड़ोसी देश पाकिस्तान की ये लड़की खुद को विराट की सबसे बड़ी फैन बता रही है और जब उन्हें उनके ही देश के लोग बुरा भला कह रहे है विराट को सपोर्ट करने के लिए तो देखिए किस तरह ये लड़की उनका मुंह बंद करती हैं.