कुत्ता नहीं सड़क पर शेर घुमाते दिखे ये पाकिस्तानी जनाब, वीडियो वायरल होते ही गुस्से से लाल हुई पब्लिक; बोली-तुरंत अरेस्ट करो
Pakistan Video: गजब है भाई पाकिस्तान की पब्लिक. जरा इस बंदे को ही देख लो ना. कैसे चलती सड़क पर अपना पालतु शेर चेन से बांधकर निकल पड़ा. ये मासूम जानवर भी लोगों और वाहनों को देख उनपर अटैक करने की कोशिश करने लगा. अब जरा ये सोचिए अगर ये शेर उसी पर अटैक कर दे तो या फिर चेन तुड़वा कर पब्लिक पर अटैक करदे. कुछ भी संभव है. इसे में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देखकर लोगों ने बस एक बात बोली. इसे तुरंत अरेस्ट किया जाए.