पाकिस्तानी शख्स को जब `एक दिन का पीएम बनने को कहा गया`, जवाब सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
सोशल मीडिया पर आए दिन अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते है लेकिन इस वक्त एक ऐसा वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसे देखकर आपको अपनी हंसी पर कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल,नायक फिल्म में जब अनिल कपूर को एक दिन का पीएम बनने का मौका मिलता है तो वह पूरे सिस्टम को सही कर देते हैं. इसी बीच पाकिस्तान की सरकार के क्या हालात है ये दुनिया से नहीं छुपी. ऐसे में जब एक पाकिस्तानी लड़के से ये पूछा जाता है कि अगर आपको एक दिन का पीएम बना दिया जाए तो आप क्या करोगी सामने से शख्स का जो जवाब आता है वो सुन कर आप अपना सिर पकड़ लेंगे. खुद ही देखें वीडियो...