पाकिस्तानी अंकल खुलेआम लड़के से भिड़ गए, बोले- जहां हम भीख मांगते है उसका हेड भारत है
Pakistani Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से फैल रहा है. वीडियो में एक पाकिस्तानी अंकल ने अपने ही देश की पोल खोल दी. भारत में इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. तो पत्रकार वीडियो में सवाल पूछता है कि क्या पाकिस्तान इंडिया से बेहतर है. तो ये सवाल एक लड़के से पूछता है तभी बीच में अंकल आ जाते हैं और कहते हैं हमारा देश एजुकेशन के मामले में सबसे पुअर है. ये तो स्टूडेंट हैं इनसे पूछो क्या आप जानते हैं जी 10 और जी 20 के बारे में.. फिर जो अंकल ने जवाब दिया उसको सुनकर तो आप गर्व करेंगे.