पाकिस्तानी पत्नी ने पति को रंगे हाथों दूसरी शादी करते पकड़ा, मीटिंग के लिए जा रहा हूं घर से बोलकर निकला था
इस्लाम में दूसरी शादी करना लीगल है. मगर जरा सोचिए पत्नी को पति ये बोलकर गया हो कि वो मीटिंग के लिए जा रहा हो लेकिन वो दूसरी शादी कर रहा होता है तभी अचानक शादी में पत्नी आ जाती है और
सारा ड्रामा शुरु होता है. सोशल मीडिया पर इस वक्त ये वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक पत्नी अपनी पति के शादी में बेटी के साथ पहुंचती हैं और उससे सवाल करने लगती है कि वो झूठ बोल कर शादी करने आया है. देखिए ये 440 वोल्ट का ड्रामा.