Pakistan में महिला एसपी बनीं हीरो, लड़की के कुर्ते पर अरबी शब्दों पर भड़के लोग; तो जान पर खेल बचाया
Pakistan Woman Viral Video: पाकिस्तान से बेहद ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक महिला ने अरबी प्रिंट वाला सूट पहना तो उसे देख वहां के लोग भड़क गए. लोगों ने आरोप लगाया कि महिला ने ईशनिंदा की है. जिसके बाद भीड़ मारो-मारो पीछे से बोल रही है तभी एक महिला एसपी आती हैं और तुरंत लड़की को वहां से निकाल लेती हैं. महिला एसपी की ये ब्रेवरी देखकर उनका ये वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर तारीफ कर रहे हैं. एसपी ने भीड़ से अपील भी की कि कोई हिंसा न करें. उसके बाद महिला ने सफाई दी कि उसने डिजाइनर कपड़ा समझकर वो ड्रेस खरीद कर पहन ली थी.