राम भक्ति के रंग में रंगीं Palak Muchhal, पहली बार खुद लिखा, सुनिए उनका सुरीला भजन
सोशल मीडिया पर सिंगर Palak Muchhal का एक गाना काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे राम भक्ति में रमीं नजर आ रही हैं. इस वीडियो में Palak Muchhal ने बताया है कि उन्होंने पहली बार कोई गाना लिखा है और लोग उनके इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. साथ ही Palak Muchhal ने बताया कि वे 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठान के दौरान अयोध्या जा सकती हैं, देखें वीडियो...