Pandit Ji Video: शादी में मंत्र पढ़ने की जगह पंडिज जी ने गाए रोमांटिक गाने, देख दंग रह गए दूल्हा-दुल्हन
Pandit Ji Viral Video: शादियों के अतरंगी वीडियो तो आपने सोशल मीडिया पर खूब देखें होंगे. लेकिन ऐसा वीडियो पहली बार देखेंगे. इस वीडियो में पंडित जी शादी के फेरे के मंत्र नहीं पढ़ रहे बल्कि शाहरुख खान और काजल के रोमांटिक गाने गा रहे हैं. तुझे देखा तो ये जाना सनम और न जाने क्या-क्या. ये वीडियो X पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोगों ने भी बड़े मजेदार रिएक्शन दिए एक यूजर ने लिखा शादी की रात पंडित जी छा गए.