Dolly Chaiwala को छोड़िए मार्केट में उतर आया है पप्पू चायवाला, करतब दिखाते हुए बनाता है गजब की चाय
Pappu Chaiwala Viral Video: सूरत का फेमस करतब दिखाकर चाय बनाने वाला इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. जी हां, पप्पू चायवाला नाम से फेमस इस चाय वाले का चाय बनाने वाला स्टाइल देखकर डॉली चायवाला भी शर्मा जाएगा. देखिए कैसे हवा में दूध उड़ाकर चाय बनाता है. अंकल का ये स्टाइल लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आखिरकार यूनीक होगा तभी तो मार्केट में बिकेगा ना. देखिए ये वीडियो.