ट्रेन में यात्री का पैर फंसा तो लोगों ने मिलकर कर दिया कमाल, इंटरनेट पर वायरल हुआ दिल छूने वाला वीडियो
Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ा है. तभी अचानक से उसका पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस जाता है. शख्स अपना पैर निकालने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन वह अपना फंसा हुआ पैर ट्रेन से नहीं निकाल पाता है. शख्स को मुसीबत में फंसा देख एक अन्य यात्री मदद के लिए आता है. वह दूसरे लोगों को भी मदद के लिए इशारे से बुलाता है. जिसके बाद थोड़ी ही देर में देखते ही देखते 100 से भी ज्यादा लोग मदद के लिए आगे आ जाते हैं और सभी लोग मिलकर ट्रेन को धकेलने लगते हैं. लोगों के धक्के देने की वजह से ट्रेन थोड़ी से टेढ़ी हो जाती है. जिसके बाद शख्स अपने पैरों को बाहर निकाल लेता है.