20 किलो Parle G बिस्किट्स से शख्स ने बना डाला राम मंदिर, लोग बोले- अरे वाह
इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो शख्स ने 20 किलो Parle G बिस्किट्स से खूबसूरत राम मंदिर तैयार किया है, जिसको देखने के बाद हर कोई वाह-वाही करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर durgapur_times नाम के पेज पर शेयर किया गया है, देखें वीडियो...