जान जोखिम में डाल गांव के तालाब से किंग कोबरा को बचाने पहुंचा शख्स, फिर जो देखा तो कांप उठी रूह
King Cobra Rescue: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है किंग कोबरा को बचाने वाला ये रेस्क्यू ऑपरेशन. वीडियो में देखिए कैसे गांव का एक शख्स तालाब के ऊपर चढ़कर कोबरा की जान बचाते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके बाद जैसे ही एक कोबरा को बाहर निकालता है तो वो फन फैलाकर खड़ा हो जाता है वहीं दूसरी तरफ 2 और कोबरा सामने दिखाई देता है लेकिन जो आगे हुआ देख सन्न रह जाएंगे आप.