रील बनाने की सनक में चलती बाइक पर खड़ा हो गया शख्स, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे
कीर्तिका त्यागी Thu, 06 Jun 2024-7:29 pm,
Viral : सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक लोगों में ऐसी चढ़ी हुई है कि बस कुछ भी करके वायरल होना है. इसके लिए चाहे खुद की और दूसरों की जान खतरे में ही क्यों ना डालनी पड़ जाए. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में एक शख्स चलती हुई बाइक की सीट पर खड़ा हो गया. ऐसा में लोग अपनी जान को तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ करते हैं.