Cobra के साथ पूंछ पकड़ शख्स कर रहा था खिलवाड़, पलटकर सांप ने किया कुछ ऐसा... देख सबका खुला रह गया मुंह
Jul 31, 2023, 13:30 PM IST
कोबरा एक ऐसा सांप जिसका जहर एक किसी भी इंसान को मौत के घात उतारने की ताकर रखता है. एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कोबरा की पूंछ पकड़कर खिलवाड़ कर रहा था. इसके बाद सांप ने किया कुछ ऐसा... देख शख्स की भी हलक में आ गई जान. देखें वीडियो.