केदारनाथ धाम के दर्शन करने बिना खच्चर और पालकी के पहुंचा दिव्यांग, भक्त का जज्बा देख सलाम करेंगे आप
Kedarnath Viral Video: केदारनाध धाम के कपाट खुल चुके हैं. ऐसे में भक्त दर्शन के लिए निकल पड़े हैं. इंस्टाग्राम पर एक @_aditya_gupta97 नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में दिव्यांग बिना खच्चर और पालकी के चलकर 16 किलोमीटर की यात्रा करते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके बाद शख्स का ये वीडियो वायरल हो गया और लोग दिव्यांग के जज्बे को देख सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये खच्चर से जाने वालों के लिए चमाता है. एक यूजर ने लिखा भगवान शिव का सच्चा भक्त. आप भी देखिए मन को मंत्रमुग्ध कर देने वाला ये नजारा.