Pitai Paratha: इंस्टाग्राम पर ट्रेंड में आया कोलकाता का पिटाई पराठा, थप्पड़ मारके थाली में परोसा तो देख डर गए लोग
Pitai Paratha Video: इंस्टाग्राम पर अजीब फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो तो देखें ही होंगे आपने. लेकिन इतनी यूनिक फूड डिश पहली बार देखेंगे. इस वीडियो में कोलकाता का ये पिटाई पराठा आग की तरह वायरल हो रहा है. इस पिटाई पराठा को थप्पड़ मार-मारकर बनाया जाता है. देखिए जरा भाईसाहब ने कितने जबरदस्त तरीके से ये कारनामा किया है. वीडियो पर व्यूज देख सिर चकरा जाएगा.