King Cobra: नासिक में घर के अंदर से मिले 5 किंग कोबरा के बच्चे, देख घबरा कर भागे घरवाले; मचा हड़कंप
नासिक से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने है. कमजोर दिल वाले ये वीडियो बिल्कुल न देखें. अभी बरसात का मौसम है और ऐसे में घर में सांप निकलना आम बात है. लेकिन नासिक के इस घर से किंग कोबरा के 5 बच्चे निकले तो देखकर घरवालों की चींखे निकल गई. यानि आसपास ही खूंखार किंग कोबरा भी हो सकता है. आप भी देखिए वीडियो लेकिन बता दूं कि अब कोबरा के बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.