1 साल के नन्हे बच्चे की गोद में जा बैठा जहरीला सांप, साइज देख घरवालों के भी उड़े होश; फिर अचानक...
सोशल मीडिया पर एक बेहद ही अचंभित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा जहरीला सांप सालभर के बच्चे की गोद में जाकर बैठ जाता है. ये नजारा देख घरवाले सहम जाते हैं और फिर अचानक बच्चा सांप का मुंह पकड़ लेता है. इसके बाद घरवाले और डर जाते हैं. देखें वीडियो.