लाइव कैमरे में कैद हुई सड़क किनारे अंडे देते हुए जहरीली नागिन, वीडियो देख थम गई लोगों की सांसें
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जहरीली नागिन का ये वीडियो. जिसमें नागिन सड़क के किनारे मिट्टी में अंडे देते हुए दिखाई दे रही है. देखिए कैसे नागिन एक के बाद एक 10 अंडे दे रही है. सोशल मीडिया पर लाइव नजारा देख लोगों की सांसें थम गई.