शर्ट के अंदर अचानक घुस गया जहरीला किंग कोबरा, घबराहट में पीला पड़ गया शख्स; सांप निकला तो साइज देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
कतई गजब और खतरनाक हो गया दोस्तों ये तो. वीडियो की कहानी ये है कि लंच ब्रेक में खाना खाकर पेड़ के सहारे आराम करने बैठ गया शख्स. लेकिन जैसे ही आंख खुली हल्कि सी हलचल हुई तो जान हलक में आ गई क्योंकि उसकी शर्ट के अंदर फंसा मिला जहरीला कोबरा. जैसे-तैसे निकला. साइज देखेंगे तो आप भी हिल जाएंगे.