बाप रे! महिला के जूते में मिला जहरीला सांप, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी भी रूह-video
Poisonous snake :सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा कि जमीन पर महिला की जुत्ती रखी हुई है. एक शख्स पतले स्टिक से उस जुत्ती के अंदर छिपे सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. कुछ देर बाहर ही अंदर से सांप फन फैलाते हुए बाहर निकलता है. शख्स उस सांप को बाहर निकालने की कोशिश करता है मगर सांप फन फैलाते हुए ही दिखता है जैसे कोई पास में जाएगा तो उसे काट लेगा. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखें....