भारतीय पुलिसवाले संग जर्मन टिकटॉकर ने किया धांसू डांस, वीडियो क्लिप के फैन हुए लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पुलिसवाले का वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में जर्मन टिकटॉकर काम डाउन गाने पर फेमस पुलिस अफसर के संग मूव्स करते हुए नजर आ रहा है. टिकटॉक स्टार नोएल राबिन्सन ने मुंबई कॉप अमोल कांबले के साथ जो डांस किया उसका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.