ये सही है गुरु! AC-कूलर भी इसके सामने फेल, गर्मी से बचने के लिए ड्रम को बनाया जैकेट, देखें Video
Viral Video: लोग गर्मी और चिलचिलाती धूप से बचने के लिए तमाम तरीके अपना रहे हैं. जहां कई लोगों कूलर और AC का सहारा ले रहे हैं तो यहां ये भाई साहब कुछ ऐसा जुगाड़ लगाया कि गर्मी इनसे कोसों दूर भागेगी. हालांकि, इन्हें देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, शख्स ने गर्मी से बचने के लिए पानी वाले ड्रम को काटकर एक जैकेट बना लिया. वीडियो देखिए फिर समझ आएगा आपको इस शख्स का कमाल.