पुणे के शख्स ने शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो, वॉटर प्यूरीफायर में मिला रेड लार्वा; देख उड़ जाएगी नींद
Red Worms in Water Purifiers: सोशल मीडिया पर एक चेतावनी तेजी से वायरल हो रही है. इस चेतावनी में एक वीडियो है जिसमें एक वॉटर प्यूरीफायर के गार्ड में लाल रंग के कीड़े और लार्वा चलता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो ने लोगों का दिमाग हिला दिया है. आपको बता दें कि गहरा लाल रंग के कीड़े पानी की खराब गुणवत्ता का संकेत दे रहै हैं. ऐसे में कई बीमारियों का खतरा भी पुणे पर मंडरा रहा है. ये वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और पानी को संभाल कर पीएं.