Azgar Ka Video: जन्म लेते ही इस बच्चे को निगल गया साइज में विशाल अजगर, फिर भीड़ ने उगलवाया
Python Ka Video: सोशल मीडिया पर रूह कंपाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अजगर ने पैदा होते ही एक जानवर के बच्चे को निगल लिया. जिसके बाद देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हुई तो उन्होंने अजगर से उसे बाहर उगवा दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.