नदी किनारे मगरमच्छ को जिंदा निगल गया अजगर, दिल कमजोर है तो ना देखें ये वीडियो
Python vs crocodile: अजगर और मगरमच्छ का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखना हर किसी के बस की बात नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशालकाय अजगर ने मगरमच्छ को पूरा निकला हुआ था. कहा जाता है कि जब मगरमच्छ पानी के अंदर होता है तब शेर भी उससे घबराता है. लेकिन अजगर ने नदी किनारे ही मगरमच्छ का सफाया कर डाला. खैर, वीडियो में अजगर (Python) मुंह से मगरमच्छ को उगलता हुआ भी दिखाई देता है. आप भी देखें ये वीडियो