खरगोश ने जान बचाने के लिए लगाया पूरा जोर, लेकिन बाज के चंगुल से नहीं बचा सका अपनी गर्दन, बन गया शिकार
Aug 19, 2023, 10:03 AM IST
आप देख सकते हैं कि कैसे खरगोश बाज से अपनी जान बचाने के लिए पूरा जोर लगाकर भागता है, लेकिन बाज की फुर्ती के आग वह हार जाता है और बाज उसे दबोच लेता है, जिसके बाद खरगोश के लिए उसकी गर्दन छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है.