बारिश ने फेरा शादी पर पानी, नजारा देख किसी को आई दया तो किसी ने लिए मजे! देखें VIDEO
wedding video viral : वीडियो में दिखा जा सकता है कि शादी के दौरान होने वाले जयमाला का स्टेज बारिश की वजह से गिला हो चुका है. स्टेज के आस-पास कोई भी नहीं दिख रहा. वहीं, स्टेज पर दूल्हा बेचारा अकेले ही खड़ा दिख रहा है. उसके पास न तो कोई दुल्हन खड़ी है और ना ही कोई रिश्तेदार. शादी में जमे-जमाए रंग में बारिश ने खलल डाल दी और बेचारा दूल्हा अब बहुत ही लाचार दिख रहा है. स्टेज के सामने केवल गीली कुर्सियां और कुछ ही इक्का दुक्का लोग दिख रहे हैं. यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है, आप भी देखें ये वायरल वीडियो........