`राजा कइला बियाह त मोटा जेबा हो` गाने पर दिल्ली की लड़की ने मेट्रो में किया जोरदार डांस, स्टेप्स देख भड़की जनता
सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियोज वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों बहुत ज्यादा बार देखी जा चुकी है वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की मेट्रो में 'राजा कइला बियाह त मोटा जेबा हो' गाने पर खतरनाक ठुमके लगाती नजर आ रही है जिसे देख मेट्रो में सफर कर रहे यात्री काफी ज्यादा भड़क जाते हैं, देखें ये वीडियो...