घाघरा-चोली पहन स्टेज पर चढ़ गई ये राजस्थानी डांसर, हाथों में काला नाग पकड़कर कमरिया हिलाई तो देख डर गई पब्लिक लेकिन खूब किया एन्जॉय
राजस्थानी डांसर ने अपने डांस से ऐसे जलवे दिखाए हैं कि देखने वाले ही मदहोश हो गए. घाघरा-चोली में यूट्यूब पर हंगामा मचाने वाली गोरी-नागोरी ने हाथों में सांप पकड़कर स्टेज पर जो ठुमके लगाए देख लोगों के पसीने छूट गए. डांस मूव्स से तो सारे इलाके में बवाल ही मच गया. तारीफें करते नहीं थक रहे लोग.