राम आएं हैं तो अंगना सजाया है....सुनिए भगवान राम का ये खूबसूरत भजन, जमकर हो रहा है इंटरनेट पर शेयर
Ram Temple, Ayodhya: भगवान राम पर सभी कलाकारों ने बेहद ही खूबसूरत भजन बजाए हैं. ऐसे में अब एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है, इस वीडियो में फेमस लड़कों के एक ग्रुप ने राम भजन गाया है. ये वीडियो @wajahathasan नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इस भजन के बोले हैं राम आएं हैं तो अंगना सजाया है. जरा सुनिए ये पूरा भजन. आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान.