Video: आसमान में गूंजा `राम आएंगे` भजन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फ्लाइट का वीडियो
Ram Mandir Bhajan: राम मय हुआ पूरा भारत, 22 जनवरी अब ज्यादा दूर नहीं हैं, ऐसे में आसमान से लेकर धरती पर बस भगवान राम का नाम ही गूंज रहा है. इस वीडियो में देखिए फ्लाइट में बैठे सभी यात्री भगवान राम का भजन राम आएंगे गाते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 7000 से ज्यादा अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. देशभर से प्रतिष्ठित लोग प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे.