Video: सूरत के राम भक्त ने राम मंदिर की थीम पर सजाई अपनी जगुआर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Surat: सूरत के युवाओं के दिलों में राम बसते हैं, ये एक बार फिर सुरत के इस शख्स ने साबित कर दिया. जी हां, इस शख्स ने राम मंदिर की थीम पर अपनी जगुआर कार सजाई है. वीडियो में देखिए कार के चारों तरफ भगवान राम की फोटोज लगी हैं. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी इस पर लिखी हुई है. ये पूरी कार पर राम मंदिर थीम को दर्शाया गया है. भगवान राम के लिए लोग अलग-अलग प्रकार से अपना प्रेम जाहिर कर रहे हैं. शख्स की ऐसी भक्ति देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधे.