Video: राम मंदिर की कॉपी कर बनाया 50 लाख रुपए का हार, जड़े गए हैं 5000 अमेरिकी हीरे और चांदी
Ram Mandir Diamond Necklace: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सूरत के व्यापारी ने 5000 अमेरिकी हीरों और 2 किलो चांदी लगाकर राम मंदिर की थीम पर हार बनाया है. ये हार 40 कारीगरों ने मिलकर 35 दिनों में डिजाइन किया है. हीरा व्यापारी ने इसे अयोध्या के राम मंदिर में उपहार देने का निर्णय भी लिया है.