कर्नाटक के गांव से निकला 11 फुट लंबा हरा सांप, डसने के लिए मारी इतनी ऊंची झलांग; देख उड़ जाएंगे होश
अरे बाप रे! कर्नाटक के गांव से ऐसा सांप निकलेगा ये तो किसी को यकीन ही नहीं था. दरअसल कहानी ये है जनाब. एक गांव में घर से हरे रंग का 11 फुट लंबा सांप निकला वो भी बस उंगली के जितना पतला. लेकिन डसने के लिए इतनी ऊंची छलांग मारी की देख हैरान रह गए लोग. वायरल हुआ वीडियो तो फटी रह गई लोगों की आंखें.