मार्केट में आया नीले रंग का कोबरा, खूबसूरती ऐसी कि नागिनों को छोड़िए आप भी नहीं झपका पाएंगे पलक
Nov 15, 2023, 12:27 PM IST
Blue King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर कोबरा के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन शायद ही आपने कोई नीले रंग का किं कोबरा देखा होगा. जी हां आपको इस वीडियो में नीले रंग का कोबरा नजर आने वाला है. जिसके साथ एक आदमी खिलवाड़ कर रहा है और वो फन फैला लेता है, साथ ही यह कोबरा देखने में भी काफी खूबसूरत है.