एशिया के इस आइलैंड पर शख्स ने पकड़ा दूध से भी प्यारा दुर्लभ सफेद किंग कोबरा, खूबसूरती देख आश्चर्यचकित रह जाएंगे आप
King Cobra, Snake Video: दुनिया के सबसे दुर्लभ सांपों में से एक है सफेद रंग का किंग कोबरा (White King Cobra). ये सांप जितना खूबसूरत है उतना ही मुश्किल से पाया जाता है. दुनिया में इसकी गिनती अब काफी कम हो चुकी है. ये वो एशिया के एक आइलैंड की है जहां जंगल के बीचों-बीच शख्स ने इस सांप को नंगे हाथों से पकड़ाय