आगे से सांप पीछे से छिपकली, वायरल हुआ फिलीपींस का ये डरावना जीव; देख उड़ जाएगी नींद
Four legged bizarre lizard: सांप है या छिपकली, चार पैरों वाले जीव ने सोशल मीडिया यूजर्स को किया कन्फ्यूज. समझ से बाहर गई इस जीव की बनावट. खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो. आप भी देखिए और बताइए आखिर ये क्या है और कैसा जीव है.