पानी पीते हुए वायरल हुआ दुनिया का सबसे खूबसूरत भगवा रंग का किंग कोबरा, सुंदरता के कायल हुए लोग
Saffron color snake: सोशल मीडिया पर आपने खूबसूरत सांपों (World Beautiful Snake) के वीडियो तो खूब देखें होंगे लेकिन इससे सांप से खूबसूरत नहीं हो सकता. भगवा रंग का ये सांप सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. किसी एक्ट्रेस से भी ज्यादा हो रही है इस सांप की चर्चा. देखकर साइंटिस्ट भी हुए दंग.