केचुली हटते ही बाहर निकला इंद्रधनुष की तरह चमकने वाला सांप, नजारा देख उड़ जाएंगे होश
Rainbow snake viral video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इंद्रधनुष सांप का ये वीडियो. जिसकी केचुली हटते ही इतना चमचमाया कि देखकर आप भी बोलेंगे Wow. ये बेहद ही दुर्लभ सांप है और देश के कुछ ही चुनिंदा हिस्सों में पाया जाता है. वैसे तो दुनिया में सुंदर दिखने वाले कई सांप हैं लेकिन इंद्रधनुष के रंगों जैसा दिखने वाला ये सांप आपका मन भी मोह लेगा. इस सांप का ये वीडियो ट्विटर पर लोग जमकर शेयर कर रहे थे.