बिल्ली मौसी से बचने के लिए रोड पर खड़े शख्स की कारगो पैंट में छिप गया चूहा, फिर जो हुआ देख नींद उड़ जाएगी
Cat Rat Fight Video: चूहे बिल्ली की लड़ाई (Chuhe Billi Ki ladai) आज से थोड़ी है ये तो भई जबसे धरती पर आएं हैं लड़ ही रहे हैं. हंसिए नहीं...जरा ये मजेदार वीडियो देखिए कैसे बिल्ली मौसी चूहे को पकड़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक चूहा रोड पर खड़े शख्स की पैंट में जाकर छिप जाता है. बुद्धिमान चूहे के दिमाग की हर किसी ने की तारीफ.