रावण ने किया `52 गज का दामन` गाने पर धांसू डांस, वीडियो देख लोग बोले मत करना इस क्यूट रावण का वध
आप देख सकते हैं कि कैसे यह रावण हरियाणवी सॉन्ग "52 गज का दामन" पर कितना बेहतरीन डांस कर रहा है. इस रावण का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसका डांस देख कह रहे हैं कि इस क्यूट रावण का वध मत करना.