भारत के जंगलों में पहली बार दिखा लाल रंग का किंग कोबरा, करीब से देखेंगे तो उड़ जाएगी नींद
Red King Cobra: भारत में अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश में सफेद रंग का किंग कोबरा सांप दिखाई दिया है. ऐसे ही कई विचित्र सांप भारत के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिलते हैं. अब सामने आया है लाल रंग का किंग कोबरा. जिसका आकार, कद-काठी देखकर आपकी रातों की नींद ही उड़ जाएगी. लाल रंग के कोबरा सांप का ऐसा रूप पहली बार देखने को मिलेगा. खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो.