दुनिया का सबसे बड़ा सांप, उठाने में क्रेन वालों के भी खड़े हो जाते हैं रोंगटे; पल भर में सुला सकता है मौत की नींद
रेटिकुलेटेड पाइथन(Reticulated Python) दुनिया के सबसे बड़े सांपों में गिने जाते हैं. यह अजगर इतना लंबा और मोटा होता है कि क्रेन से उठाने वाले लोगों के लिए रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह सांप पलभर में किसी को भी मौत की नींद सुला सकता है. देखें वीडियो.