बदमाश बंदर सांप के सामने कलाबाजी करने लगा तो गुस्से में नाग ने किया ये...फिर भी मंकी को अक्ल नहीं आई
King Cobra-Monkey Video: सोशल मीडिया पर कोबरा और बंदर का ये वीडियो गजब वायरल हो रहा है. मजेदार वीडियो को देखने के चलिए पॉपकोन लेकर बैठ जाइए. अब देखिए जरा..कैसे इतने जहरीले सांप के साथ छेड़कानी कर रहा था मंकी फिर गुस्से में सांप ने सिखाया सबक तब भी अक्ल नहीं आई.