नागिन को देखते ही नाग पर चढ़ा इश्क का खुमार, सड़क पर ही लिपटकर करने लगा प्यार
अगर रास्ते में सांप आ जाए तो प्राण सूखने लगते हैं, लेकिन कई बार इश्क लड़ाते सांप दूसरों को तंग नहीं करते हैं. अब इसी जोड़े को देख लीजिए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप भी सांपों के जोड़े से नजरें नहीं हटा पाएंगे. सड़क किनारे सांपों ने ऐसा प्यार फरमाया की यूजर्स का ध्यान यहां से हटने का नाम नहीं ले रहा है. आपको बता दें कि अक्सर इस तरह के सांपों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिन पर जमकर व्यूज आते हैं.