खुलेआम लड़की ने King Cobra को दे दिया Kiss, दोनों की केमिस्ट्री ने जीता यूजर्स का दिल
Aug 31, 2023, 01:36 AM IST
Girl Kissing King Cobra: किंग कोबरा को देखते ही बड़े-बड़े लोगों के प्राण सूख जाते हैं. इसे दुनिया के सबसे जहरीले जानवरों की लिस्ट में शामिल किया जाता है लेकिन इस वीडियो में खतरनाक किंग कोबरा को लड़की ने Kiss कर दिया. डरने के बजाय लड़की ने किंग कोबरा के साथ रोमांटिक पोज भी दिया. इस वीडियो को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.