लाड साहब बना भालू! शख्स ने बाइक पर बिठाया तो नेताओं वाला कर डाला काम, देख छूट जाएगी हंसी
Viral Video: रशिया का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर छाया हुआ है. वीडियो में 2 लोग भालू को बाइक पर बैठाकर लेकर जा रहे हैं. भालू भी मजेदार तरीके से राइड का आनंद उठा रहा है. लेकिन, भालू का नेताओं वाला स्टाइल तारीफें बटौर रहा है. दरअसल, भालू लोगों को हाथ हिलाकर बाय बोल रहा है. इसलिए लोग इस समझदार से जानवर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.