अधमरा बिल्ली का बच्चा समझकर महिला ने बचाई खूंखार जानवर की जान, बड़ा हुआ तो निकला ब्लैक पैंथर और फिर...
Black Panther Video: सोशल मीडिया पर एक रूसी महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल होना और तारीफ करने की भी वजह है. दरअसल, एक बार महिला को एक जानवर का बच्चा मिला उसे लगा ये बिल्ली है और उसकी जान बचा ली. जैसे वो बड़ा हुआ तो उसे समझ आया कि उसने बिल्ली की नहीं बल्कि ब्लैक पैंथर की जान बचाई है. अब देखें ये इमोशनल करने वाला वीडियो.